प्रमं रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत महिलाएं बन सकती हैं स्वावलंबी – आर के गोप

सरायकेला / सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सरमाली गांव स्थित सामुदायिक विकास भवन प्रांगण में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के द्वारा “द्विदिवसीय ( दिनांक 7 से 8 अक्टूबर,)स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित समूह के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने हेतु समूह सदस्यों को आगे आकर पहल करने का सुझाव दिया।

आगे उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीणों को स्वाबलंबन बनाने की दिशा में श्रमिकों के सामाजिक ,आर्थिक विकास हेतु इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रारम्भ की है। अतः इस कार्यक्रम के तहत लाभ उठाकर उपस्थित सदस्यों से स्वावलंबी बनने का आग्रह किया।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सेवा क्षेत्र में निवेश के लिए 10 लाख तथा उत्पादन क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये तक ऋण देने की व्यवस्था की गई है। सेवा क्षेत्र में 5 लाख से ऊपर तथा उत्पादन क्षेत्र में 10 लाख से ऊपर ऋण लेने हेतु 8 वीं पास अनिवार्य है।इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 35% तक अनुदान दिया जाता है। इस योजना का बेहतर लाभ उठाने के लिए महिलाओं को अपना कौशल विकास कर आगे बढ़ना होगा।मौके पर सांसद प्रतिनिधि जगत किशोर प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि जागरूकता के बिना समाज का विकास नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर पशुपालन विभाग,सरायकेला के तकनीकी पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार ने अपने संबोधन में अपने विभाग द्वारा दिए जाने वाला पशु ऋण योजना के बारे में बताया तथा महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार का आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए गायों को पाल सकते हैं जिसमें उसका विभाग हर सम्भव सहयोग हेतु कृतसंकल्प है।
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, समेत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रतिभागियों को दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मध्य विद्यालय,सरमालि की शिक्षिका श्रीमती स्नेहलता पांडा, विकास कुमार प्रमाणिक, केंदुआ की वार्ड सदस्य भवानी महतो,फटिक चंद्र मण्डल,सुनीता महतो आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *