झारखण्ड / (विश्वजीत सिन्हा) धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित उर्मिला टावर के समीप गुरुवार की शाम अचानक 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूट कर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में चार लोग आ गए हैं। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक बच्ची की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग तथा उर्मिला टावर के सारे व्यापारी घटनास्थल पर जुट गए है। लोग घटना के लिए जिला प्रशासन और बिजली विभाग को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं। यह पूरी घटना वहाँ पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है- हे भगवान है कहां रे तू