झारखण्ड केंदुआ / वरीय पुलिस अधीक्षक और वरीय सीआईएसएफ अधिकारी को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर सीआईएसएफ की टीम और झरिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लगभग 25 टन कोयला से लदे ट्रक को जब्त किया।जबकि बोरे में भरकर रखा गया कोयला भी भारी मात्रा में पकड़ा गया है।झरिया थाना और बोडरागढ़ ओपी थाना क्षेत्र के गोपाली चौक में कई दिनों से बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कोयला कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है।
जिसकी गुप्ता सूचना मिलने पर छापेमारी की गई। इस मामले में झरिया इंस्पेक्टर पंकज झा ने बताया कि गाड़ी मालिक और चालक पर मामला दर्ज किया जाएगा। बताया जाता है कि गोपाली चौक के समीप बीसीसीएल एरिया छह के एना आरके ट्रांसपोर्ट माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी है। यहां से आउटसोर्सिंग कंपनी की सेटिंग से कोयला का उठाव कर बाहर भेजा जाता है।