कतरास। शुक्रवार को निचितपुर वन पंचायत में आजीविका महिला संकुल संगठन का कार्यालय का खोला गया ।जिसका उद्घाटन बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति जिप सदस्य सह जमसं के नेता सुभाष राय ने संयुक्त रूप फीता काट कर किया।अपने संबोधन में बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार के योजना चला रही है समुह की महिलाओं को सरकार व्यवसाय करने के लिए लोन भी उपलब्ध करा रही।
Categories: