बेरमो विधायक जय मंगल के अनुसंशा पर अशोक लाल बने राकोमसं के केंद्रीय सचिव बनाये, लगा बधाईयो का तांता

धनबाद: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह के अनुसंशा पर राकोमसं के महामंत्री एके झा ने कतरास (धनबाद) निवासी पूर्व विधायक (मंत्री एकीकृत बिहार) स्वर्गीय ओपी लाल के पुत्र अशोक प्रकाश लाल को राकोमसं का केंद्रीय सचिव मनोनीत किया है। मनोनयन पत्र को सौंपते हुए महामंत्री श्री झा ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व विधायक ओपी लाल राकोमसं को काफी उंचाईयो पर पहुंचाये थे, साथ ही मजदूरहित में कई ऐतिहासिक जीत दिलाये थे, हम उम्मीद करते स्वर्गीय ओपी लाल के सपनों को उनके पुत्र अशोक प्रकाश लाल पूरा करेंगे। श्री अशोक प्रकाश लाल के मनोनयन पर बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनुप ने बधाई देते हुए मजदूरहित में काम करने को कहा। इसके अलावे राकोमसं नेता भोला राम, नेता रवि चौबे, रणधीर ठाकुर, अशोक सिंह, रामबचन पासवान, रामचंद्र पासवान, फुसवा धोबी, मनोज सिंह, रंधीर सिंह, लगनदेव, सुरेन्द्र यादव, शौकत खान, अमर शर्मा, इंदल यादव, देवाशीष दसौधी, हाकिम खान, राकेश गुप्ता, मो.महमुद, मो अनवर, मनीष राय, मो मंसूर, पंकज सिंह, मो. राशीद खान, सत्यनारायण चौहान, ललू सिन्हा, मो. प्रिंस, सुदाम गिरी आदि शामिल हैं।

राकोमसं कार्यालय भूमि को नमन किया

धनबाद: जैसे ही अशोल लाल को इस बात की जानकारी हुई कि उन्हें राकोमसं में सचिव बनाया गया है, वह बरटांट, धनबाद स्थित राकोमसं कार्यालय पहुंचे, केंद्रीय सचिव का पत्र प्राप्त करते ही राकोमंस कार्यालय के चौखट (भूमि) को छू कर और अपने दिवंगत पिता ओपी लाल को नमन किया और वहां से सीधे संघ के महामंत्री एके झा के घर और पूर्व मंत्री सह पूर्व धनबाद विधायक मन्नान मल्लिक के घर जाकर पैर छू कर आशीर्वाद लिये। दोनों वरीय नेताओं ने अशोक लाल को बधाई दिये और मजदूर नेतृत्व का गुण भी सिखाये।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *