अनिशिचितकालीं चक्का जाम आंदोलन बीस अक्टूबर को वार्ता करने के सहमति के बाद स्थगित

झारखण्ड केंदुआ / बिहार जनता खान मजदूर संघ के बैनर तले बुधवार को एरिया छह अध्यक्ष बाबर अली के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर बीसीसीएल के कुसुंडा कोलियरी छह के अंतर्गत अलकुशा में संचालित यू0सी0सी0बी0एल0ए0 प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी का आनिशिचितकालीं के लिए चक्का जाम कर अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन में बैठाकर आउटसोर्सिंग प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। जिसके पश्चाचत धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एरिया छह के अध्यक्ष बाबर अली ने कहा कि यू0सी0 सी0बी0एल0 ए0 आउटसोर्सिग कंपनी को पांच अगस्त दो हजार बीस,एवं दो नवम्बर दो हजार बीस,तेरह जनवरी दो हजार इकीस को और पाँच सूत्री मांग पत्र कंपनी को दिया गया।जिसपे आउटसोर्सिग प्रबंधन द्वारा सम्मानजन वार्ता एवं नियोजन देने का आश्वासन दिया गया था।परन्तु कम्पनी कार्य प्रारम्भ होने के बाद भी प्रबंधन ने संघ से वार्ता नही की। फिर दोबारा प्रबंधन को चौबीस जून दो हजार इकीस को मांग पत्र दिया गया। लेकिन प्रबंधन के तरफ से टाल – मटोल किया गया।जिससे की संघ के माँगों को प्रबंधन ने लम्बित रखा।और संघ ने लोकतांत्रिक तरीके से पाँच सूत्री माँग पत्र पर जन आन्दोलन करने का तैयारी किया गया। लेकिन दूसरा लहर कोविड- 19 के कारण आन्दोलन को स्थगित करना पड़ा।इस दौरान आउटसोर्सिग प्रबंधन से कई बार दूरभाष से वार्ता हुई। परन्तु प्रबंधन टाल – मटोल का रवैया ही अपनाया। जिससे बाध्य होकर बिहार जनता खान मजदूर संघ पाँच सूत्री मांगों को लेकर आज बुधवार यू0सी0सी0बी0एल0 ए0 कंपनी का अनिश्चितकालिन के लिए चक्का जाम जन आन्दोलन लोकतांत्रिक तरीके से कर रहे हैं।और जब तक आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा हमलोगों की पांच सूत्री मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तब अनिशिचितकालीं चक्का जाम आंदोलन चलता रहेगा। जिसकी सारी जवावदेही तथा जिमेवारी सिर्फ और सिर्फ यू0सी0सी0बी0एल0ए0 प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधन की होगी।जिसके पश्चाता घंटो देर के बाद आउटसोर्सिंग मैनेजर संतोष सिंह और बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह से दुरभाष के माध्यम से वार्ता हुई।जिसमें आउटसोर्सिंग मैनेजर संतोष सिंह ने बीस अक्टूबर दो हजार इकीस को सर्वसम्मति से वार्ता करने की आश्वाशन दिया। तब पश्चाता अनिशिचितकालीं चक्का जाम आंदोलन को स्थगित किया गया। अनिशिचितकालीं चक्का जाम आंदोलन के मौके पर बिहार जनता खान मजदूर संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *