झारखण्ड / कांड्रा थाना अंतर्गत कांकि के बाँकि बांध समीप मानिकुई रेलवे पुलिया के तरफ दांये और जाने वाले रस्ते के प्लास पेड़ के समीप अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना बुरुडीह पंचायत के कांकि गाँव के बाँकी बाँध के प्लास पेड़ के समीप एक अज्ञात महिला का शव मिला है. ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो फौरन ही इसकी सूचना डुमरा पंचायत सरपज भादौ मांझी एवं ग्राम प्रधान गांव कांकि विक्रम सिंह सरदार को दिया । ग्रामीणों की सुचना पर डुमरा पंचायत सरपज भादौ मांझी एवं ग्राम प्रधान गांव कांकि विक्रम सिंह सरदार ने इसकी सुचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. घटना स्थल पे कांड्रा थाना के सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार भी मौजूद थे ।