स्कूल बस को जबरन रोका मामला पहुंचा थाना

झारखण्ड / भूली स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल की बस को भूली क्षेत्रीय कार्यालय के कार्मिक प्रबंधक तेजबिन्दर सिंह द्वारा बी ब्लॉक में जबरन रोकने की घटना भूली ओ पी पहुंचा।
स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने भूली पुलिस को दिए आवेदन में शिकायत की है कि बस संख्या जेएच 10 ए एक्स 9287 बच्चो को लेकर स्कूल लेकर आ रही थी। जिसे बिटीए के कार्मिक प्रबंधक तेजबिन्दर सिंह ने बी ब्लॉक के समीप जबरन रोका और चालक सुरेश मुंडा व सह चालक राज कुमार साहनी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया वही जबरन बस के अंदर जाकर छात्र छात्राओं के साथ भी अभद्र भाषा मे बात की और जबरन बस को बिटीए ले जाने को कह रहे थे। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद बस स्कूल पहुंची।
स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने भूली पुलिस के साथ कार्मिक निदेशक को भी कार्मिक प्रबंधक पर जबरन बस रोकने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत की और कार्यवाई की मांग की है।
वहीं कार्मिक प्रबंधक तेजबिन्दर सिंह ने बस रोके जाने की घटना को लेकर पूछे जाने पर कहा कि बस को जरूर रोका था बच्चो के लिए नाश्ता का प्रबंध किया गया था। हास्यास्पद है कार्मिक प्रबंधक का जबाब तेजबिन्दर सिंह ने बच्चो के लिए नाश्ता का प्रबंध की बात भले कही हो मगर यह बयान हास्यास्पद ही है। बिटीए में ऐसा कोई कार्यक्रम नही था और कोई नाश्ता का प्रबंध भी नही किया गया था। और इस बाबत स्कूल प्रबंधक को भी कोई सूचना नही दी गई थी।

विवादित व्यवहार रहा है तेजबिन्दर सिंह का
कार्मिक प्रबंधक तेजबिन्दर सिंह का व्यवहार विवादित रहा है। पहले बिटीए के कर्मी से अपनी निजी गाड़ी धुलवाने को लेकर चर्चा में आये। इसके बाद इंजीनियर के के सिन्हा को धमकी देने व गाली गलौज करने की घटना सामने आई । उसके बाद विधुत कर्मी रणवीर कुमार सिंह के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारी से भी किया गया। वहीं तेजबिन्दर सिंह चर्चा में तब आये जब बिटीए कार्यालय के वित्त विभाग के सभी दस्तावेजों को निकाल कर आग लगा दी थी।

तेजबिन्दर सिंह के खिलाफ लगा था नारा
कार्मिक प्रबंधक तेजबिन्दर सिंह के अड़ियल रवैया और कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने व कागजातों को जलाने की घटना को लेकर बिटीए कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था और उच्च अधिकारियों से सभी घटनाओं की जांच की मांग की थी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *