झारखण्ड भूली / भूली में वर्श्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी के साथ वेक्सीन लगवाना जरूरी है। बुधवार को भूली के आज़ाद नगर में सरकारी स्कूल कैम्पस में समाजसेवी सुमेश कुमार साव उर्फ गामा के पहल पर वेक्सीन केम्प लगवाया गया।
वेक्सीन केम्प में 300 डोज लगाया गया। लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और बारी बारी से वेक्सीन लिया।
सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने बताया कि आज़ाद नगर में काफी मजदूर वर्ग रहते हैं। उन्हें वेक्सीन रजिस्ट्रेशन कराने में भी असुविधा हो रही थी। बाहर जाकर वेक्सीन लेने में महिलाओं को समस्या हो रही थी। लोगों की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से आग्रह कर आज़ाद नगर के सरकारी स्कूल में वेक्सिनेशन केम्प लगवाया गया। जहां 300 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और अपनी बारी आने पर वेक्सीन का पहला डोज लिया।