सिन्दरी 4 अक्टूवर
झारखण्ड / सिन्दरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद जी ने शान्ति समिति की बैठक मे सिन्दरीवासियों से अपील करते हुए कहा कि दशहरा जैसे पवित्र त्योहार मे कोराना गाइडलाइन का पालन करना हम सिन्दरीवासियों का कर्त्तव्य बनता है।
दशहरा मे सिन्दरी शांतिमय बना रहे, कामना करता हूं।
शान्ति समिति की बैठक मे मुख्य रूप से निम्न सहयोगी उपस्थिति दर्ज किये।
रंजीत सिंह, दिनेश सिंह, सुरेश प्रसाद, दिलीप मिश्रा, विदेशी सिंह, महेंद्र पाण्डेय, आर पी गुप्ता, छोटन चटर्जी, जाहिद हुसैन, भक्ति पाल, राजीव मुखर्जी, बिरेंद्र सिंह सहित पत्रकार बंधु।
Categories: