कोविड टीका एक्सप्रेस को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सरायकेला / सरायकेला खरसावां जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राज कमल एवं सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के द्वारा समाहरणालय परिसर से मंगलवार को केयर इंडिया के द्वारा जागरूकता उदेश्य से संचालित दो कोविड टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर सभी प्रखण्डों के लिए रवाना किया गया। यह वाहन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के निदेश एवं एमओआईसी के देख रेख में संबंधित प्रखण्ड में विभिन्न पंचायतो में घूम कर लोगो को जागरूक कर केयर इंडिया के टीकाकरण टीम द्वारा टिका से वंचित लोगो को टिका लगया जा सकेगा । इसके लिए केयर इंडिया के टीम के साथ सहिया, सेविका, सहायिका की मदद से वैसी सूची तैयार की गई है जहां के लाभुकों ने कोविड का पहला या दूसरा टिका नहीं लिया है। उपायुक्त ने कहा यह कोविड टिका एक्सप्रेस जिले के वैसे गाँव या पंचायत जँहा टिका के प्रति लोगो में भ्रान्तिया है या वैसे गाँव, पंचायती जँहा कोविड टिका से अब भी लोग वंचित है वैसे क्षेत्रो में पहुंचेगी , यह वाहन माईकिंग के माध्यम से टिका के प्रति जागरूक भी करेगी ओर लोगो का टीकाकरण भी करेगी। उपायुक्त ने कहा जिले में कुचाई एवं नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में अब भी टीकाकरण की संख्या कम है वैसे क्षेत्रो में विशेष कर इस वाहन के माध्यम से लोगो को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण किया जा सकें। इस दौरान उपायुक्त ने केयर इंडिया को जिला प्रशासन एवं जिलेवासियों के ओर से धन्यवाद कहा। मौक़े पर उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार,डीपीएम निर्मल कुमार दास, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय, यूनिसेफ़ की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित रहें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *