धनबाद / झरिया में पिछले 300 सालों से दुर्गा पूजा के आयोजन में जल भरण व पत्रिका पूना में राजा तालाब से ही आयोजन होता आ रहा है। झरिया के अन्य पूजा पंडालों की विधि राजा तालाब से ही सम्पन्न होती है। राजा तालाब स्थानीय लोगों के आस्था का केंद्र है। राजा तालाब के सुदृढ़ीकरण का काम नगर निगम से कराया जा रहा है जिससे तालाब में पानी नही है और इससे दुर्गा पूजा के आयोजन में समस्या हो सकती है। इस बाबत धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने नगर आयुक्त सुनील कुमार सिंह को पत्र लिखा है कि जल्द ही राजा तालाब के किसी एक हिस्से को चिन्हित कर वहां जल जमाव की व्यवस्था की जाय। जिससे दुर्गा पूजा के आयोजन में श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठान को बिना बाधा के पूर्ण कर सकें।
Categories: