छत्तीसगढ़ / (अभिषेक शावल) कुम्हारी थाना के अंतर्गत ग्राम परसदा में 24 वर्षी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली महिला का नाम नेहा केशरी बताया जा रहा है महिला का पति रायपुर के एक निजी अस्पताल मे कार्यरत है । कथित महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या हुई है । महिला के पति का किसी लड़की के साथ प्रेम संबंध बताया जा रहा है। महिला की शादी तीन वर्ष पूर्व ही हुई है महिला का पति शादी के बाद से ही महिला को दहेज के लिए सताया करता था । कुम्हारी पुलिस जांच मे जुटी ।
Categories: