उपायुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक

सरायकेला / सरायकेला खरसावां जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में जिले में संचालित विकास कार्यों का विभागवार समीक्षा किया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई,आइटीडीए निदेशक श्री संदीप दोराइबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार समेत सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।उपायुक्त ने सर्वप्रथम मनरेगा-अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया। इस दौरान मेंडेस भुगतान , मटेरियल भुगतान, जिआईओ टैगिंग, डेटा एंट्री, दीदी बड़ी योजना, आवास योजना, बिरसा हरीत ग्राम योजना इत्यादि का बिंदुवार समीक्षा कर पूर्व के लंबित कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे अन्य योजनाओं को चयनित कर योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित किया जा सकेगा ।उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति एवं समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभनवीत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा जिला पंचायती राज, राजस्व, बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खाद्य आपूर्ति, खनन, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा समिति आदि कई विभागों के कार्य प्रगति का क्रमवार समीक्षा किया गया। उपायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागीय प्राधिकारी को पूर्व के लंबित कार्यों में सुधारात्मक प्रगति लाते हुए कार्यालय में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *