धनबाद / झरिया (असलम अंसारी) भारी वर्षा से जिला में जनजीवनअस्त व्यस्त हो गया। मानसून की बिगड़ती हार को देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही बताया था की भारी वर्षा होने की संभावना है आज तड़के सुबह से ही भारी वर्षा हो रहा है जिससे लोगों को जीवन ठप सा हो गया है और जहां के तहां लोग रुक गए और सारा काम ठप हो गया आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रहा है। भारी वर्षा के कारण झरिया कोयला अंचल में नाला जाम होने से ऊपर कुली झरिया शमशेर नगर शाह नगर और बरारी जामाडोबा में नाली का पानी घरों में प्रवेश हो गया जिससे लोगों को और कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त समाचार के अनुसार भारी वर्षा से कई मिट्टी का मकान गिरने के कगार पर है और तेज हवाओं से कई वर्ष भी गिर पड़े विद्युत की तार भी गिर गया जिससे जेल गोरा सात नंबर दो नंबर एवं बरारी एक नंबर और बूढ़ी बांध मैं सुबह से ही बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रहा है और अभी तक तेज बारिश हो रहा है जिससे लोगों को गुड कसाई का सामना करना पड़ रहा है जबकि बीसीसीएल कॉलोनी में भी नाला जाम हो गया है जिससे कॉलोनी वासी को परेशानी का सबब उठाना पड़ रहा है श्रमिकों का कहना है कि सफाई कर्मी के द्वारा समय पर नाला साफ नहीं करते हैं जिस कारण से पानी में रुकावट हो रहा है साथ ही वार्ड पार्षद एवं नगर निगम के द्वारा भी सफाई का पोल खुलता नजर आ रहा है लोगों का कहना है कि यह काम पहले कर देने से आम जनों को पटना आईना करना पड़ता और भारी बारिश होने के बाद भी लाला नला से पानी निकल जाता परंतु इस तरह के काम नहीं किया जाता है जिस का यह नतीजा है लोगों ने मांग किया है कि वर्षा होने के पहले ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ।