छत्तीसगढ़ / (अभिषेक शावल) दुर्ग जिला इन दिनों खनिज माफियाओं का गढ़ बना हुआ है। बारिश में भी मुरुम माफियाओं द्वारा ग्रामीण अंचलों में लगातार मुरुम उत्खनन और परिवहन जारी है।ग्राम अरसनारा में भी मुरुम माफिया बगैर रॉयल्टी पर्ची के मुरुम परिवहन कर रहे है जिससे कि रोजाना राज्य शासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है वही भारी वाहनों के आवाजाही से सड़क भी खराब हो रहे है एवं ग्रामीणों के ऊपर भी किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा लगातार मंडरा रहा है परंतु खनिज विभाग के अधिकारी भी कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे है जिसका फायदा मुरुम माफिया धड़ल्ले से उठा रहे है। अहिवारा विधानसभा मुरुम माफियाओं का गढ़ बना हुआ है परंतु खनिज विभाग चुप्पी साधे हुए है।
Categories: