छत्तीसगढ़ / (अभिषेक शावल) शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कांकेर जिले में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक में विभाग के कार्यों की समीक्षा की… उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बाड़ी विकास कार्य की प्रगति के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली.. उन्होंने जिले के लघु एवं सीमांत कृषकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए उन्होंने पटेल, मरार समाज के कृषक जो सब्जी की खेती करते हैं, उन्हें अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा… उन्होंने कांकेर में सब्जी मंडी सेड की सौगात दी… वही छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने सभी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की। सहायक संचालक ने उद्यान के अध्यक्ष एवं बोर्ड के सभी सदस्यों को जिले में संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सदस्य दुखवा पटेल, हरिराम पटेल, अनुराग पटेल, पवन कुमार पटेल एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।