झारखण्ड / गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या- 8 के स्टेशन रोड से सटे विजयनगर शिव मंदिर प्रांगण में स्थानीय समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे। बैठक में मुख्य सड़क एवं नाली निर्माण कराए जाने के साथ-साथ 10 बिजली के खंभे लगाने, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट चालू कराने, मंदिर में पानी का कनेक्शन दिलाने, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कराने और नियमित रूप से डस्टबिन के उठाव की मांग रखी गयी। बैठक में सिंह ने आश्वासन दिया कि नगर निगम एवं विद्युत बोर्ड के संबंधित अधिकारियों से उपरोक्त कार्य 15 दिनों के अंदर कराए जाने प्रयास किया जाएगा। सिंह ने कहा कि जनता के सहयोग के बगैर कुछ भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आप हमें सहयोग करें, हम आपकी हर समस्या को दूर करने का संकल्प लेता हूँ। बैठक में अधिवक्ता संजय कुमार, राजेश चौधरी, दिलीप, गणेश प्रमाणिक, एसएस शर्मा, चंद्रशेखर, शशिकांत दास, संजय साहू, मुसाफिर कुमार, बाल्मीकि शर्मा, दयानंद पाल, सौदाई गोराई, रवि प्रसाद अंबस्ट, वीरेंद्र यादव, एसके सरकार, अंतू महतो, हीरा झा, हिमांशु घोस समेत कई लोग उपस्थित थे।