एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली में दुर्गा पूजा की तैयारी, ए ब्लॉक पंडाल में दिखेगा शिवाजी महाराज के दुर्ग छवि

धनबाद / भूली इस बार भूली ए ब्लॉक तथा पूरे भूली क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है इस बार भूली ए ब्लॉक में शिवाजी महाराज के दुर्ग छवि पंडाल के रूप में दिखेगा हालांकि सरकार का करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस साल दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी शुरू हो गया है हालांकि पिछले 2 वर्ष की तरह इस साल लॉकडाउन में कुछ रियायत देने के साथ दुर्गा पूजा नियम एवं शर्तें के साथ अनुमति दी गई है और सभी पूजा समितियां के सदस्य इस बार जोर शोर से तैयारियां कर रही है इस बार आकर्षण का केंद्र रहेगा भूली ए ब्लॉक पंडाल जहां आपको शिवाजी महाराज के दुर्ग छवि पंडाल रूप में दिखेगा पंडाल की ऊंचाई लगभग 50 फीट तथा चौड़ाई 40 फीट की होगी वही पंडाल की कुल लागत एक लाख 50 हजार की होगी वही पंडाल का निर्माण जाने-माने ज्योति डेकोरेटर्स को सौंपा गया है वही मंदिर के अंदर विद्युत व्यवस्था तथा बाहर की रोशनी व्यवस्था वासेपुर के नसीम लाइट को सौंपा गया है जिसकी लागत कुल 65000 की होगी वही माता का भव्य प्रतिमा धनबाद के जाने वाले मूर्तिकार दुलाल पाल के द्वारा किया जा रहा है समिति के सदस्य मुख्य रूप से है अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, सचिव सतीश सिंह कोषाध्यक्ष अविनाश पांडे , वहीं कुछ सक्रिय सदस्य इस प्रकार हैं प्रवीण शर्मा , अखिलेश यादव, विष्णु सिंह मृणाल झा , कमल किशोर , राजाराम प्रसाद श्यामल , अनिवेश बनर्जी , जॉनी , रोहन श्रीवास्तव , उपेंद्र चौहान वही संरक्षक की भूमिका में दिलीप झा, धर्मवीर सिंह , संकटमोचन पांडे अजीत सिन्हा !

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *