झारखण्ड / भूली के आज़ाद नगर निवासी सतेंद्र गुप्ता ने अपने सगे भाई मनोज गुप्ता पर पत्नी व बच्चो को आज़ाद नगर के आवास में बंधक बना लेने का वम्भीर आरोप लगाते हुए धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। सतेंद्र गुप्ता नर अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि पैतृक घर पर जबरन कब्जा करने की नीयत से छोटा भाई मनोज गुप्ता ने उसके आवास पर उस समय ताला जड़ दिया जब घर मे पत्नी व बच्चे अपने कमरे में थे। मनोज गुप्ता ताला लगाने का कारण पूछा तो जान से मारने की धमकी दी।
सतेंद्र गुप्ता ने भूली पुलिस पर पक्षपात करने आरोपी को लाभ देने व मानसिक प्रताड़ना दे पैसा मांगने का आरोप भी लगाया है।
सतेंद्र गुप्ता ने मनोज गुप्ता द्वारा ताला जड़ने व पत्नी व बच्चों को बंधक बना लेने में रवि शंकर अमलेश देवी, विजय शंकर गुप्ता मीरा देवी रितु गुप्ता के साथ रामलाल साह व बृज मोहन साह की भी मिलीभगत है जो सतेंद्र गुप्ता का ही रिश्तेदार है और संपत्ति हड़पने की नीयत से प्रताड़ित किया जा रहा है।