धनबाद / झरिया (असलम अंसारी) टाटा भेलाटांड़ व सिजुआ कोलियरी में यूनियन चुनाव को लेकर आज नामांकन होगा। दोनो कोलियरी के कैंटीन को नामांकन स्थल बनाया गया है। तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रत्याशी और मजदूर मतदाता भी गोलबंद हो चुका है। सभी प्रत्याशी जुलूस के शक्ल में जाकर नामांकन करने की तैयारी में है। शक्ति प्रदर्शन को लेकर कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता। पूरे दमखम के साथ सभी नामांकन प्रक्रिया में भाग लेने की तैयारी में है। आज नामांकन में सिजुआ ग्रुप में काफी चहलकदमी देखी जा सकती है। इलाके में मजदूरो के बीच उत्साह के साथ तनाव भी बना हुआ रहेगा। वैसे तो यह चुनाव व्यक्तिगत है लेकिन सभी टीम बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है। फिलहाल दोनों कोलियरी में तीन तीन टीम की तस्वीर सामने आ रही है। नामांकन के बाद पूरी तस्वीर सामने आ सकेगी। चुनाव में आचार संहिता और राज्य सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन होने से इनकार नही किया जा सकता है।