भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीआईएम मधुबन शाखा दो की बैठक कामरेड रामवृक्ष धारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बैठक में दिशा-निर्देश हेतु झरिया लोकल कमेटी के सचिव कामरेड शिवबालक पासवान उपस्थित थे बैठक में 27 सितंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद का समर्थन करते हुए इसे सफल बनाने हेतु 26 सितंबर 2021 को झरिया में मसाल जुलूस करने का निर्णय लिया गया।
भौरा 23/8 खदान पर कोलया मजदूरों को सम्बोधित करते हुए बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) मजदूर नेता कामरेड दिलीप चक्रवर्ती ने कहा किसान 9 माह से दिल्ली के चारों बोडर पर तीन कृषि कानून, बिजली बिल के वापस करने के खिलाफ लड़ रहे हैं।मोदी सरकार ने देश की लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर कर रहे हैं।एक तरफ किसानों पर हमला,दूसरी केन्द्र सरकार ने कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए मजदूरों की सुरक्षा के लिए बने 44 कानूनों को खात्मा कर चार संहिता बना दिया है। जो मजदूरों पर प्रत्यक्ष हमला है। इसलिए मजदूर और किसान एक हो कर मोदी सरकार को उखाड़ फेकना होगा। सभा को मोतीलाल हेम्ब्रम, प्रदीप भटटाचार्य, सम्बोधित किये।