झारखण्ड / आज भौरा नागरिक समिति के बैनर तले एकदिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड 50 के पार्षद चन्दन महतो जी कर रहे थे जिसका मांग भौरा हाई स्कूल को 10+ का दर्जा दिलाना था ताकि उच्च शिक्षा के लिए भौरा से हजारों छात्र-छात्रओं को आने जाने में समस्या होती है ओर बीच मे ही पढाई छोड़ना पड़ता है, उससे निजात मिले और भौरा के छात्रों का भविष्य सुनिश्चित हो सुरक्षित हो। धरना में सामिल पूर्व पार्षद हरिपद महतो, छात्र नेता राकेश सिंह, मजदूर नेता सुबोध सिंह, मजदूर नेता रंजीत यादव, प्रदीप रवानी, कासिम अंसारी, मनीष सिंह, छात्र नेता विकास यादव, दुर्गा हांसदा, योगेंद्र महतो, मौसमी यादव, पूर्णिमा हांसदा, दीपाली देवी, सरिता हांसदा, मालती देवी, रीता देवी, काजल देवी,
Categories: