धनबाद। झरिया। असलम अंसारी / जोरापोखर थाना क्षेत्र के माझी बस्ती से 14 वर्षीय युवती का अपहरण कर बेचने का मामला प्रकाश मे आया। इस संबंध मे युवती ने बताया कि पूर्व में मेरे पिता ने जबरन मुझे उठा कर दिल्ली ले जाने का प्रयास किया था। जिसका मैंने विरोध किया और किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी और जोरापोखर थाना पहुंची थी। अपनी आपबीती घटना को थाना में बताया। उस वक्त थाने में एक दबंग नेता के इशारे पर समझौता हुआ था कि मैं दिल्ली नहीं जाउंगी यही अपनी बड़ी मम्मी पापा के पास रहूंगी।
लेकिन आज पुन: मेरे पापा के साथ लगभग 7 व 8 की संख्या में बिहार से लोग डिगवाडीह माझी बस्ती पहुंचे और मुझे जबरन ले जाने का प्रयास करने लगे। जिसका मैंने और मेरी बड़ी मम्मी और दादी ने विरोध किया। तो उन लोग के साथ मारपीट कर जबरदस्ती ले जाने का प्रयास करने लगे। हो हल्ला हंगामा सुनकर अगल बगल के लोग इकट्ठा हुए तब जाकर यह लोग माने।
इस घटना की सूचना 100 डायल कर जोडापोखर पुलिस को दिया गया। जोरापोखर पुलिस पहुंची 3 लोगो को पकड़ कर पूछताछ कर रही है। वही इस संबंध में पीड़िता के चाचा ने बताया कि मेरा भाई इसकी मां के साथ मारपीट करता था जिसके कारण दोनों अलग रहने लगे और लड़की मेरे यहां रहने लगी।
1 सप्ताह पूर्व इन लोगों ने इसे जबरन उठाकर ले जाकर शायद बेचने का प्रयास कर रहे थे जिसका समझौता जोरापोखर थाना में हुआ था। आज पुन: उठाकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था जिसका हम लोगों ने विरोध किया। तो हम लोगों के साथ मारपीट किया गया। जिसकी सूचना थाना को दी गई है और थाना तत्काल तीन लोगों को उठाकर ले गई
धनबाद। झरिया। असलम अंसारी