झारखण्ड / केंद्रीय समिति सदस्य सुखलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल चासनाला सेल प्रबंधक एक्सक्यूटिव डारेक्टर बी के तिवारी और चीफ मैनेजर पर्सनल संजय तिवारी से मिला एवं उन्हें अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंप और कहा कि विगत दिनों विभिन्न अखबारों के माध्यम से प्रकाशित खबर जिसमे सेल टासरा प्रोजेक्ट से एटी देव प्रभा आऊट सोर्सिंग कंपनी से लगातार दो महीनों से कोयला माफियाओं द्वारा किये जा रहे हाईवा एवं ट्रक से कोयला चोरी हो रहा है तथा इस काम मे सम्मलित अधिकारी जिनका नाम अखबारों में प्रकाशित हुआ है उस पर विभागीय जांच कर कार्रवाई की मांग किया साथ ही कोयला जो राष्ट्रीय संपत्ति है। उसकी एटी देव प्रभा आऊट सोर्सिंग कंपनी के नियमानुसार क्षति पूर्ति की जाय। इस दौरान मौके पर देवन मंडल, मिहिर मंडल, फागु प्रामाणिक, अशोक महतो, दिलीप मंडल, संतोष मंडल, परितोष मंडल, मानिक मंडल एवं अन्य मौजूद थे।