धनबाद / कतरास बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो द्वारा दलित समाज को अपशब्द कहे जाने के खिलाफ एक प्रेस वार्ता की और कहा कि प्रेस वार्ता के माध्यम से कांग्रेस के आलाकमान से मैं कहना चाहता हूं कि वह मानसिक दिवालिया हो चुके जलेश्वर महतो का पहले इलाज कराये फिर उन्हें किसी प्रकार का पदभार ग्रहण करने दिया जाए नहीं तो कांग्रेस पहले तो उसे तो गर्त में है ही और भी रसातल में चला जाएगा।
चौहान भुंइया तथा दलित समाज ने उन्हें चुनाव जीताया उन्हीं के बारे में अपशब्द कहना उनकी मानसिक दिवालियापन को साबित करता है। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि बाघमारा थाना राष्ट्रीय जनता दल का ऑफिस हो गया है दिन भर वहां गुंडे मवालियोंओ का अड्डा लगा रहता है अगर कोई दलित शोषित पीडित अपनी शिकायत लेकर थाना में जाता है तो उन्हें वहां डांट फटकार कर भगा दिया जाता है।