रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला के सचिव राज्य स्तर पर हुए सम्मानित

सरायकेला / रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला द्वारा अगस्त माह 2021 में 7 कैंप आयोजित कर राज्य में सर्वाधिक 288 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस उपलक्ष्य में राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी, सरायकेला के सचिव श्री देवधीदेव चटर्जी को मोमेंटो और प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।ज्ञात हो की एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी रांची नमकुम द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जँहा राज्य स्तर पर अगस्त माह में सर्वाधिक ब्लड डोनेट करने के उपलक्ष में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता द्वारा रेड क्रॉस सरायकेला सचिव श्री देवधिदेव चटर्जी को मोमेंटो और एवं विभाग के सचिव श्री बीपी सिंह (IAS) के द्वारा प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस संबंध में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल से रेड क्रॉस सचिव श्री देवधिदेव चटर्जी मिले। उपायुक्त ने श्री देवधिदेव चटर्जी को उनके टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दी गई। उपायुक्त ने राज्य स्तर पर सम्मानित हो जिला का नाम रोशन करने हेतु श्री देवधिदेव और उनके टीम को धन्यवाद दिया। उपायुक्त ने कहा जनसहयोग हेतु रेड क्रॉस द्वारा किए जा रहें कार्य सराहनीय है। उपायुक्त ने टीम को एकजुटता के साथ जनभावना हेतु सहयोग के उदेश्य से कार्य करने के अपील की।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *