गुजरात। गुजरात राजकोट जिले में नही चल रहा सरकारी पोर्टल जिसके कारण गरीब छात्र नही कर पाए छात्रवृति का आवेदन। सरकार और शिक्षा मंत्री से छात्रवृति का आवेदन जमा की तारीख में कुछ दिनबढ़ाने की मांग की जा रही है। ताकि गरीब बच्चे छात्रवृति का लाभ ले सके। हाल ही में गुजरात के 11 वी तथा 12वी कक्षा के छात्रों के स्कॉलरशिप की ऑनलाइन कार्यवाही चल रही थी और सभी छात्रों को अपना आवेदन ऑनलाइन डिजिटल गुजरात के माध्यम से करना था । किंतु कई दूर दारान के गाँव से जो छात्र तहसील में पढ़ने आते थे वे लोग लॉक ड़ाउन के दौरान वे लोग सिटी में नही आ पाए और गाँव मे नेटवर्क के प्रॉब्लम से वे स्कालरशिप का फॉर्म नही भर सके और वेब पोर्टल भी स्लो चल रहा था तो जब सिटी में फॉर्म के किए बच्चे आते थे तब सर्वर बंद होता था इस वजह से गरीब और मजदूरी करने वालो के बच्चे सरकार की ओर से जो धन राशि स्कालरशिप के रूप में मिल रही है वेब सर्वर के स्पीड केकारण और लॉक डाउन से उपजस स्थिति में अधिकांश बच्चे छात्रवृति का लाभ नहीं ले सके। सरकार आवेदन की तिथि को बढ़ा कर छात्रों को राहत दे।