हजारीबाग। हजारीबाग के चरही क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष लोकल सेल में मजदूरों को उनका हक दिलाने की मांग को लॉकर धरना दिया। आजसू के जिला सचिव नीलकंठ महतो ने लोकल सेल में मजदूरों को प्रति ट्रक 5हजार मजदूरी देने की मांग की है
वही हेंडगढ मुखिया परमेश्वर महतो ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों का शोषण कर रहा है। आजसू पार्टी लोकल सेल में मजदूरों का वाजिव हक देने की बात कही।
चरही कार्यालय के सामने मजदूरों ने प्रबंधन विरोधी नारा भी लगाया.
Categories: