सरायकेला ::सरायकेला-खरसावां जिला दंडाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने शनिवार को अल-कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज कपाली का भ्रमण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कॉलेज परिसर में मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के तहत कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया। इसके तत्पश्चात उपायुक्त ने कॉलेज परिसर में आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित किया। सर्वप्रथम उपायुक्त का अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज कपाली सचिव एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर कार्यक्रम में स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने जीवन में स्वच्छता की महत्वता को बताते हुए स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी साझा की।
इस दौरान उन्होंने उदाहरण के तौर पर अपने कॉलेज के दिनों की यादो को साझा किया तथा कॉलेज परिसर में छात्रों एवं शिक्षकों को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किए जा रहें कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा स्वच्छता अभियान के तहत हमें इस पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को अच्छा वातावरण एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करने हेतु स्वछता, पर्यावरण एवं जलसंचयन जैसे कार्यों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने कहा सभी कॉलेज, इंस्टीट्यूट, विद्यालय भवन परिसरों तथा अपने आस पास इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर साफ-सफाई इत्यादि का विशेष ध्यान रखने की आवश्यक है।
इस दौरान उपायुक्त महोदय ने कॉलेज परिसर स्थित पुस्तकालय, विभिन्न लैब, खेल मैदान इत्यादि का निरीक्षण किया । उपायुक्त ने कॉलेज परिसर में आयोजित किए गए टीकाकरण कैंप की जानकारी प्राप्त की तथा सभी शिक्षकों, छात्र -छात्राओं एवं कार्यरत कर्मचारियों को कोविड-19 से आच्छादित कराने हेतु अपील किया।मौके पर पदाधिकारी गण एवं कॉलेज के छात्र गण उपस्थित रहे।