प्रबंधन और अधिकारी निजी स्वार्थ के लिए गलत नीतियां बना रहे : अरविन्द पाठक

धनबाद। झरिया। असलम अंसारी [एफ सीआईएल प्रबंधन सिंदरी में लोगों को आवास खाली करने का नोटिस दे रही है प्रबंधन कहती है कि अमुक कार्य के लिए आवास खाली कराए जा रहे हैं जैसे रोड़ा बांध में जो आवास खाली कराए जा रहे हैं उसे हर्ल को देना है के डी में जो क्वार्टर खाली कराए जा रहे हैं उसे सेल को देना है इसी प्रकार प्रबंधन सिंदरी के तमाम लोगों को धीरे धीरे खाली करवा देगी पूरा डोमगढ सेल को दे देने की योजना है इस प्रकार धीरे-धीरे पूरे सिंदरी को खाली करवा दिया जाएगा यदि इन सभी मुद्दों पर अन्य क्षेत्र के लोग चुप रहे तो प्रबंधन अपनी कूटनीति में सफल हो जाएगी और हम इसका पुरजोर विरोध नहीं कर पाएंगे अतः तमाम सिंदरी वासियों से अनुरोध है कि सिंदरी के अस्तित्व के लिए एकजुट होकर संघर्ष किया जाए यहां के प्रबंधन और अधिकारी निजी स्वार्थ के लिए गलत नीतियां बना रहे और वर्षों से सिंदरी में रह रहे लोगों को परेशान कर रहे हैं यदि सेल को आवास चाहिए तो सेल प्रबंधन एच यू आर एल के जैसे खाली भूखंडों पर अपना आवास बनाए टासरा प्रोजेक्ट के विस्थापितों को सेल प्रबंधन ठगने का काम कर रही है उनके लिए अस्थाई आवास न बनाकर 11 महीने के लिए लीज लेकर क्वार्टर दे रही है जो विस्थापितों के साथ अन्याय है सेल प्रबंधन विस्थापितों को अस्थाई आवास देने की बात है अभी तत्काल उनको एफसीआईएल के आवासों में रख रही है जब अस्थाई आवास देगी तो वह आवास रहने लायक भी होगा कि नहीं यह भी बहुत गंभीरता की बात है विस्थापित अपना घर छोड़ चुके होंगे उनका घर जमीन सेल अपने कब्जे में ले चुकी होगी उसके बाद विस्थापित मजबूर हो जाएंगे जैसा क्वाटर देगी जैसा सेल प्रबंधन चाहेगी वैसा ही होगा और विस्थापित ठगे जाएंगे इसलिए विस्थापितों से भी मेरा अनुरोध होगा कि वह सेल प्रबंधन से अस्थाई उनके नाम से आवास मिलने पर ही अपना जमीन मकान खाली करें अतः आप तमाम सिंदरी वासियों से अनुरोध है एक संघर्ष के लिए तैयार हो हम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से वार्ता कर केंद्रीय मंत्री तक इन मुद्दों को लेकर के जाएंगे और सिंदरी के जो मूल्य लोग हैं उनके लिए आवास का व्यवस्था हो इसके लिए प्रयास करेंगे मुझे पूरा विश्वास है कि केंद्र की सरकार को हम सिंदरी की वास्तविकता से अवगत करा पाएंगे और हमारी बातें मानी जाएगी वहां सचिव स्तरीय और एफसीआईएल प्रबंधन स्तर पर केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है उसका भी हम खुलासा करेंगे सिंदरी में जो वास्तव में सिंदरी के लोग हैं उन्हें एकजुट होना होगा और इस लड़ाई को लड़ना होगा हम जरूर जीतेंगे और अपना मूलभूत अधिकार लेकर रहेंगे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *