धनबाद /झरिया /असलम अंसारी / झारखण्डी एकता संघ मुम्बई/ झारखण्ड प्रदेश ने कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड आदरणीय श्री हेमन्त सोरेन जी को एक पत्र प्रेषित कर “झारखण्ड प्रवासी कल्याण आयोग” के गठन के सम्बंध में नावं बिंदुओं पर सुझाव साझा किया और मांग किया था कि अगले मानसून सत्र में जो सितम्बर माह में होना है इसमे झारखंड सरकार को संज्ञान लेकर इस प्रस्ताव को कैबिनेट में या विधानसभा पटल पर लाकर इसे पारित किया जाय परन्तु इस संदर्भ में झारखंड सरकार के तरफ से अभी तक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है ।
ज्ञात रहे कि झारखण्डी एकता संघ विगत विगत सोलह 17 वर्षों से लगातार प्रवासी मजदूरों, छात्रों एवं जरूरतमंदों के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से हर संभव मदद के अलावे श्रमिकों कर्मकारों के हित में कार्य कर रही है ।