ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के 3 वर्ष के लिए केंद्रीय कमेटी के द्वारा चुनाव संपन्न

धनबाद। झरिया। असलमअंसारी। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन मोहदा भागा शाखा अध्यक्ष राधारमण राणा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 6 सितंबर 2021 को गार्डन रीच कोलकाता मे ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के 3 वर्ष के लिए केंद्रीय कमेटी के द्वारा चुनाव संपन्न हुआ। केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष महामंत्री केलावा केंद्रीय पदाधिकारी पहुंच कर जोनल का चुनाव किया गया जिसमें सभी शाखाओं के पदाधिकारी भाग लिए। इस जोनल चुनाव में 3 वर्ष के लिए नई कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति सेकर दिया गया केंद्रीय कमेटी कोलकाता गार्डन रीच मैं एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष बीएल बरुआ, राष्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार, राष्ट्रीय अपर महासचिव बीके खोइया, के नेतृत्व में जोनल कमेटी 3 वर्षों के लिए गठन की गई। जोनल कमेटी में अध्यक्ष पद के लिए बीके मंडल कोलकाता वही सचिव के लिए हंसराज, एवं कार्यकारी अध्यक्ष के लिए बीवी राव को । जोनल कमेटी की जिम्मेवारी देते है केंद्रीय अध्यक्ष उन केंद्रीय पदाधिकारी ने जोनल कमेटी से आशा एवं विश्वास जताया की नई कमेटी पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ संगठन को मजबूती करते हुए काम करेंगे सभी नए पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दिए। श्री राणा ने बताया कि जोनल कमेटी मेंआद्राडिवीजन के बेबी राव एवं आद्रा डिवीजन के अध्यक्ष बीसी कॉल दीको सदस्य मनोनीत होने पर और बीवी राव को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत होने पर खुशी जाहिर की है सभी शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आगआद्रा डिवीजन से जोनल कमेटी में जाना बहुत बड़ी बात है तथा आशा एवं विश्वास किया कि सभी कर्मचारी रेलवे स्टाफ का अच्छा काम होगा। बधाई देने वाले मैं अद्रा डिवीजन के मंटू बावरी दिलीप दास राजेंद्र प्रसाद भागा शाखा अध्यक्ष राधारमण राणा ने बधाई दिए और सभी ब्रांच के पदाधिकारियों ने भी बधाई दिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *