कतरास। बाघमारा के कतरास थाना अंतर्गत कोलडम्प के समीप आमटाँड़ बस्ती में लगभग 18 वर्षीय विवाहिता किरण देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी।एक तरफ़ जहां घटना को लेकर विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है वहीं दूसरी ओर मृतिका के ससुर और पति दीपक राय अपनेआप को निर्दोष बताते हुए मौत का कारण विवाहिता द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या बता रहे हैं। हलाकि घटना की सूचना पर कतरास पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया और घटना की तफ्तीश में जुट गई।जांच के क्रम।में एक ऐसा मामला सामने आया जो अपनेआप में चौकाने वाला था।विवाहिता की एक साड़ी को एक अर्धनिर्मित घर के परिसर में रखे गिट्टी के ढेर में छुपा दिया गया था।जिसे प्रशासन ने जांच के क्रम में जप्त किया।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,साथ ही मृतिका के ससुर और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।