श्री श्री गणेश पूजा,कमेटी युवक समिति कांड्रा बस्ती बांधकुली में बनाए गए पंडाल मेें गणेश पूजा के दौरान बीते शुक्रवार रात जागरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा ने फीता काट कर किया । मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा ने कहा कि मानव को अपने जीवन में समय निकालकर भक्ति की ओर भी ध्यान लगाना चाहिए। भक्ति से मन को शांति मिलती है।
साथ ही उन्होंने समिति के इस आयोजन की सराहना की और लोगों से शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद उठाने की अपील भी की। इसके बाद जागरण ग्रुप के कलाकार पूरी रात लोगों को झूमाते रहे। इस बिच मुख्यरूप से समाज सेवी लाल बाबू महतो, समाज सेवी राम महतो,डा0 जोगेन्दर महतो,दिलीप दे,रंजीत मोदक एवं कमेटी के सदस्यों में मुख्यरूप से अर्जुन कुम्भकार,हरी गोराई,छोटे लाल,प्रवीण गोराई,लोकनाथ नंदी,बिनु दास,अजय चंद्र,मनीष साहू,उज्वल दे,विष्णु गोराई,