सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चौका-काड्रा मुख्य सड़क मार्ग के घाटदुलमी घाटी के समीप शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। उक्त दर्दनाक सड़क दुर्घटना में स्विफ्ट कार को विपरीत दिशा से आ रही सवारी बस ने जोड़दार टक्कर मार दी जिससे मौक़े पर ही दो लोगो की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गया।
जिसके बाद दोनों ही घायलों को इलाज के लिए चांडिल अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया गया। मौके पर पुलिस ने बस को जब्त कर लिया जबकि बस का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मृत एक व्यक्ति तिरुलडीह निवासी है। जबकि एक अन्य मृतक समीर अंसारी, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष शमीम अंसारी का बेटा है।
घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। कार सवार तिरुलडीह के रहनेवाले बताए जा रहे हैं, जबकि यात्री बस सरायकेला से रांची की ओर जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार घटना स्थल पहुँचे और घायलों को जेआरडीसीएल एंबुलेंस एवं 108 एम्बुलैंस से अस्पताल पहुँचाया वही । पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर जाम आवागमन बहाल कराया । फिलहाल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है