भूली शक्ति मार्केट -भूली शक्ति मार्केट में ढाई सौ लोगों ने टीका लगवाया गया धनबाद सिविल सर्जन और भूली चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयास से भूली शक्ति मार्केट में कोरोना का टीकाकरण लगाया गया वही सैकड़ों की तादाद में कोरोना प्रतिरोधी टीका का पहला डोज और दूसरा डोज लगाया गया टीकाकरण सेंटर में 200 पहला डोज और 50 दूसरा डोज लोगों के बीच लगाया गया।
कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश महामंत्री दिनेश यादव जी ने कहा भूली चेंबर ऑफ कॉमर्स और हमारे द्वारा शक्ति मार्केट दो तीन बार कैंप लगाया गया है और आगे भी कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा आम जनता को किस तरह का दिक्कत ना हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा है। चेंबर के सचिव अजय विश्वकर्मा ने बताया कि हम लोगों ने यह तीसरा कैंप लगा चुका हूं और आगे भी इसी तरह वैक्सीनेशन का कैंप लगाया जाएगा उन्होंने धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा सिविल सर्जन को तहे दिल से धन्यवाद दिया