वंचित मुक्ति मोर्चा द्वारा श्रीमती माधुरी कुमारी के नेतृत्व में निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

धनबाद। झरिया असलम अंसारी। घेनुवाडीह कुम्हार बस्ती दुर्गापुर , वंचित मुक्ति मोर्चा द्वारा भगवान गणपति उत्सव के शुभ अवसर पर,श्रीमती माधुरी कुमारी के नेतृत्व में निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ है,मुख्य रूप से झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान, जिला अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, डालस धनबाद प्रतिनिधि हेमराज चौहान, डालस झरिया प्रतिनिधि डिपेंटी गुप्ता, मिलन मंडल, रीमा निषाद, रूप देवी, शकुंतला देवी, बिनोद कुमार निषाद, संतोष कुमार महतो, स्नेहा कुमारी, नेहा कुमारी, सुमन कुमारी उपस्थित हुए।
निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए सिलाई प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी छात्रों को गणपति उत्सव के हार्दिक शुभकामनाएं देता हु और उज्वल भविष्य की कामना करता हु, हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी भारत वासियों को आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किए है आज हमारी देश में सरकारी नौकरी की संख्या कम हो रही है जीवन पालन करने के लिए देश,राज्य को आगे बदने के लिए सभी को रोजगार करना होगा ।रोजगार के मध्यम से मैं अपने साथ साथ पड़ोसियों को भी रोजगार दे कर आत्म निर्भर बनाने में सहयोग कर सकते है इसे उद्देश्य से आज घेनुवाडीह में निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर का उद्घाटन झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान के हाथो द्वारा सम्पन्न हुआ। श्री चौहान ने कहा सिलाई सीखने में जो भी खर्च होगा ओ हमारी मोर्चा करेगी केवल सिलाई मशीन आप को खरीदना होगा मशीन खरीदने में भी कुछ सहयोग हमारी मोर्चा करेगी।आप लोगो को आगे बदने के लिए हमारी मोर्चा तन,मन, और धन से भी आप लोगो को सहयोग करेगी।
पूनम देवी, जोशना देवी, रीमा निषाद, पुतुल देवी, सुनीता पंडित, अंजू देवी, रितिका कुमारी, सालेखा कुमारी, पुष्पा कुमारी, नेहा कुमारी,शिवानी कुमारी, रखी कुमारी, खुशबू कुमारी, रानी कुमारी, ललिता कुमारी, सुमित्रा देवी, तानिया कुमारी, सुनीता देवी, बुधनी देवी, ज्योति कुमारी, सुमन कुमारी, गायत्री गुप्ता, तन्नू कुमारी,।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *