धनबाद / धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की जिलाध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में 15 सितंबर को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की स्थापना दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय नेटा डिसूजा जी के आदेशानुसार धनबाद जिला से जिला पदाधिकारी और प्रखंड अध्यक्ष बड़ी संख्या में 13 सितंबर को दिल्ली रवाना होंगी और 15 सितंबर को आहूत कार्यक्रम में भाग लेंगी।
सीता राणा ने बताया कि देश के जो हालात हैं जिसमे बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, शिक्षा की बदहाली, मंहगाई जैसे मुद्दों पर महिला कांग्रेस मुखरता से विरोध करती है और इस हालात को सुधारने में अपनी महती भूमिका निभाएगी।
सीता राणा ने महिलाओं से अपील की है कि दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर शीर्ष नेतृत्व के विचारों से अवगत हों और पार्टी की मजबूती के लिए ईमानदारी से अपने क्षेत्र में काम करें।