सरायकेला / सरायकेला प्रखंड अन्तगर्त हतिया गांव (मंडल टोला) स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में “द्विदिवसीय असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन आठ एवं नौ सितंबर को राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदे शालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान सत्र को सम्बोधित करते हुए बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने कहा की भारत सरकार के माननीय श्रम मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी के द्वारा 24 अगस्त,2021 को असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डाटा बेस(NDUW) प्रारम्भ किया गया है जिसका मूल उद्देश्य- भारत के 38 करोड़ असंगठित कामगारों का निबन्धन कराना ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा/कौशल विकास योजनाओं के साथ जोड़कर लाभ प्रदान किया जा सके।
इसमें 16 से 59 वर्ष के श्रमिक अपना निबन्धन ऑन लाईन या प्रज्ञा केन्द्रों के माध्यम से ई श्रम पोर्टल में जाकर निःशुल्क कर सकते हैं। आगे श्री गोप ने कहा कि इसका लाभ उठाने के लिए श्रमिकों के पास पी एफ एकाउंट तथा राज्य कर्मचारी बीमा निगम का सदस्य नहीं होना चाहिए। इसके अन्तर्गत कृषि श्रमिक, निर्माण कार्य में लगे मज़दूर,अप्रवासी श्रमिक तथा घरेलू काम करने वाले श्रमिक अपना निबन्धन करा सकते हैं। निबन्धन हो जाने के बाद श्रमिकों को एक आइडेंटिटी कार्ड निर्गत किया जाएगा उसमें 12 डिजिट का यूनिक नम्बर उल्लेख होगा जिसे यूनिवर्सल एकाउंट नम्बर कहा जाता है।श्री गोप ने आगे चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण महिलाएँ केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ से वंचित हैं। अतः हम सभी का दायित्व है कि उन्हें सही जानकारी देकर जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो पाएं।इस अवसर पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि(रेलवे, दूर संचार तथा राजमार्ग) जगत किशोर प्रधान ने अपने सम्बोधन में कोरोना महामारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए लोग लापरवाही नहीं बरतें अन्यथा जान जोखिम में पड़ सकता है।उन्होंने टीकाकरण के प्रति समाज में फैले नकारात्मक विचारों से दूर रहने का आह्वान किया।
विद्यालय के शिक्षक राजाराम महतो ने अपने सम्बोधन में बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ेगी तथा वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने लेबर कार्ड बनाने की प्रक्रिया, कौशल विकास योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण के बारे में प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में कुल 6 पुरुष तथा 34 महिला श्रमिकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पारा शिक्षिका श्रीमती लतिका महतो,संजू महतो,सुनंदा महतो,शंकर महतो, विकास कुमार प्रमाणिक, तापस कुमार महतो का सराहनीय योगदान रहा।