देश में दलित का शोषण बढते जा रहा है तथा उनके संविधानिक अधिकार से बंचित करने का काम भाजपा सरकार तेजी से कर रही है : शिवबालक पासवान

धनबाद /झरिया /असलम अंसारी / दलित शोषण मुक्ति मंच के झारखंड राज्य कमेटी के कन्वेनर शिवबालक पासवान ने प्रेश विज्ञप्ति की।कहा की देश में दलित का शोषण बढते जा रहा है तथा उनके संविधानिक अधिकार से बंचित करने का काम भाजपा सरकार तेजी से कर रही है और sub plans में वजट की कटौती कर केंद्र सरकार जानबूझकर दलित पीड़ितों को वंचित करने की साजिश की है।इसलिए दलित शोषण मुक्ति मंच केंद्रीय कमीटी के ओर से 10,11,12 सितम्बर 2021 को दिल्ली में तीन दिवसीय क्लास हिंदी प्रदेशों का आयोजन की है।झारखंड से शिवबालक पासवान तथा अन्य साथी शिक्षण शिविर में भाग लेने के दिल्ली रवाना .
रवाना के दौरान पासवान ने कहा की त्रिपुरा में राज्य की भाजपा सरकार के संरक्षण में भाजपा के गुंडों द्वारा सी पी आई(एम) के दफ्तरों पर जानलेवा हमले और आगजनी को घोर निंदा करता हुँ।
शिवबालक पासवान

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *