धनबाद/झरिया असलम अंसारी। बहुजन मंच की बैठक में पिछड़े समाज के उत्थान हेतु जागरूकता अभियान तेज करने का आह्वान बहुजन मंच की आज केंद्रीय मासिक बैठक अंबेडकर भवन जगजीवन नगर में संपन्न हुई l मंच के संयोजक सुबल दास बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज के दिन भी देश के बहुसंख्यक आबादी विकास के मुख्य धारा से दूर है l भ्रष्ट गैरबराबरी व्यवस्था के कारण समाज का विकास नहीं हो पा रहा हैl बहुसंख्यक समाज आज भी अंधविश्वास, आडंबर व कुरीति के मकड़जाल में फंसा हुआ है, जिसे शिक्षित और जागरूक करने की जरूरत हैl
मंच के मुख्य सलाहकार राजकुमार कनौजिया ने कहा कि बहुजन मंच द्वारा बहुत जल्द क्षेत्रवार दौरा कर समाज को संगठित करने तथा सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया जाएगाl मौके पर शिक्षक दिवस पर चर्चा करते हुए देश के प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले व उनके पति महात्मा ज्योतिबा राव फुले जो 1848 में सर्वप्रथम स्कूल खोल कर महिलाओं एवं पिछड़े समाज को शिक्षित करने का काम किए तथा समाज में फैले कुरीति को खत्म करने का आजीवन कार्य किए हैं, की सराहना करते हुए याद किया गया l बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद राम, राम प्रसाद दास, राजकुमार भारती, विजय पासवान, दिलीप रविदास, राहुल कुमार, भीम कुमार, दिलीप कुमार महतो, किशोर कुमार दास, सुनील कुमार रविदास, शिव कुमार दास आदि उपस्थित थेl