बाघमारा (धनबाद) : बाघमारा कॉलेज बाघमारा परिसर में कोविड-19 के संभावित कारण, बचाव एवं उपायों पर चर्चा को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि हाथों की उंगलियां, नाक, मुँह को लेकर एहतीयात बरते तो कोरोना से बचाव संभव है। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। जबतक यह महामारी पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती।
मौके पर डॉ स्वतंत्र कुमार ने कहा कि अगर हम इस बीमारी से बचने के लिए नहीं चेते तो तीसरे के बाद चौथा लहर से भी हमें सामना करना पड़ सकता है। अगर हम सावधान रहें तो पोलियो के समान इस बीमारी को भी भगा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पहली दफा किसी शैक्षणिक संस्थान में इस तरह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन को उन्होंने धन्यवाद दिया।
मौके पर आयोजन कर्ता नीरज कुमार सिंह, संन्यक डॉ प्रताप नारायण पांडेय, प्रो टी पी पांडेय, सुनील कुमार साहू, पी के माजी, बिपिन बिहारी सिंह, राम सूचित सिंह, शशिभूषण सिन्हा, बबलू मिश्रा, रितेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। संगोष्ठी का संचा