सिन्दरी / टीवी इंडस्ट्री से एक बहुत दुखद और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। सिद्धार्थ की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। सिद्धार्थ की मौत की खबर से हर कोई हैरान है, लोगों को यकीन ही नहीं हो रह है कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 वर्ष थी। मुम्बई के कपूर अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। अभी उनके शव का पंचनामा हो रहा है। सिद्धार्थ को टीवी सीरियल बालिका वधू से पाॅपुलैरिटी मिली थी। इसके अलावा वे बिग बॉस 13 के विजेता भी थे। टीवी इंडस्ट्री में सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बाॅलीवुड में भी इंट्री की थी।
Categories: