भूली। भुली के झारखंड मोड स्थित धनबाद जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता राणा कर आवासीय कार्यालय में सादे कार्यक्रम में सीता राणा ने केंदुआ नगर महिला कांग्रेस कमिटि का कमान रिंकू कुमारी को बतौर अध्यक्ष मनोनीत कर दिया
सीता राणा ने रिंकू कुमारी को माला पहनाकर व पत्र भेंट कर शुभकामना दी।
मौके पर सीता राणा ने कहा कि केंदुआ नगर अध्यक्ष के लिए रिंकू कुमारी को मनोनीत किया गया है। हम अपेक्षा करते हैं कि रिंकू कुमारी के नेतृत्व में अधिक से अधिक महिला संगठन से जुड़ेंगी।
रिंकू कुमारी ने मौके पर कहा कि महिला कांग्रेस के लंबे कार्यकाल को देखते हुए और जिलाध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में कई कार्यक्रम में भाग ली और आज जिलाध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी सौंपी हैं उसका पालन करूंगी।
वही धनबाद प्रखंड अध्यक्ष जानकी देवी ने कहा कि महिला कांग्रेस लंबे समय से महिलाओं के सम्मान व हक के लिए लड़ाई लड़ती रही है। रिंकू कुमारी को आज केंदुआ नगर महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है इसके लिए सीता राणा के साथ शीर्ष नेतृत्व को आभार व्यक्त करती हूँ