कांड्रा / श्री श्री गणेश पूजा कमेटी कांड्रा के डुरांग में सुभाष तंतु भाई की अध्यक्षता में गणेश पूजा को लेकर बैठक हुई। इस दौरान कोरोना संक्रमण से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन कर गणेश पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से लोचन मार्डी को पूजा समिति का अध्यक्ष बनाया गया। वही रंजन महतो को सचीव व सुभाष तंतु भाई को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मौके पर विनोद महतो, आनंद महतो, टाइटन लोहार, गणेश केबर्तो, कमलेश महतो अजय दास,शंकर महतो, सुकलाल सरदार, संजय तांती,रुपेश महानती, विक्रम पटनायक, अरविंद दास, मनसा दास, सीमंत टुडू, रोहित तंतुबाई अल्लू अन्नू दास, सोनू लोहार जग्गू लोहार, देवराज तांती, अकाश प्रकाश ,सुपल ,सूरज ,अमित, संदीप सचिन, रूपेश, दीपक सहित अन्य मौजूद थे।
Categories: