जन समस्या के लिए जन प्रतिनिधि जिम्मेवार – वैभव सिन्हा

भूली । धनबाद नगर निगम चुनाव की तिथि भले ही घोषित न हुआ हो। मगर संभवित प्रत्याशियों के दौर चालू हो गया है। भूली के वार्ड 16 में औपचारिक मुलाकात में रौशन कुमार व अजय कुमार ने भूली की जन समस्या को लेकर कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा को अवगत कराया।
वैभव सिन्हा ने मौके पर कहा कि जन समस्या स्थानीय जन प्रतिनिधि के स्थिल रवैया के कारण है। समस्या के निदान को लेकर कभी पहल ही नही किया गया। भूली में जल मीनार बन कर तैयार है मगर जलापूर्ति नही होती है। घरों का गंदा पानी नाली के अभाव में सड़कों पर बहता है। निगम के पास योजनाकृत कार्यो का घोर अभाव है। पहले सड़क बनाई फिर सड़क तोड़ कर नाली बनाया यही गड़बड़ झाला कार्य पहचान बन गई है।
रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने बताया कि वार्ड 16 की घोर उपेक्षा की गई है। जहां नाली की सख्त जरूरत है वहां नाली निर्माण नही किया गया और जहां नाली निर्माण किया गया वहाँ कार्य मे अनियमितता बरती गई। शिकायत के बाद भी संवेदक के दबाब में नगर आयुक्त ने कार्यवाई नही किया। पंचवटी क्षेत्र में विकास का किरण पहुंचा ही नही और जो कार्य किया गया उसकी गुणवत्ता चंद माह में सबके सामने आ गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *