, धनबाद। झरिया असलम अंसारी। पथारडीह , परघावड पंचायत भवन में श्रीमती कदमी देवी की अध्यक्षता वंचित मुक्ति मोर्चा के द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण के संबंधित एक दिवसीय बैठक हुई। मुख्य रूप से झारखण्ड प्रभारी श्री रामा शीश चौहान को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। श्रीमती कदमा देवी ने झारखण्ड प्रभारी महोदय से आग्रह किया झारखण्ड में वंचित समाज की महिलाओ को स्वरोजगार की बहुत बड़ी समस्या है मुट्ठी भर पूंजीपत्ति के हाथो में पूरा झारखण्ड सिमटा हुआ है हमलोग को आप बेरोजगारी के अभिशाप से मुक्ति दिलाया। पढ़ लिख कर हम अपने माता पिता पर बोझ बने हुए है।
बैठक को संबोधित करते हू झारखण्ड प्रभारी श्री रामा शीश चौहान ने कहा आज हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी आत्मनिर्भर बनने का को योजना चला रहे है उसका आप लोग लाभ ले, क्यो की बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने का एक ही रास्ता है ओ है स्वरोजगार । इसी स्वरोजगार के मध्यम से हमलोग आप को निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण दे कर आप लोगो को रोजगार से जोड़ने का मुहिम हमारी मोर्चा चला रही है आप लोग ईमानदारी पूर्वक सिलाई प्रशिक्षण में भाग लेकर कुशल कारीगर बने और अपने परिवार के साथ साथ राज्य ओर देश को भी आगे बढ़ाने में सहयोग कीजिए हमारी शुभ कामना आप लोगो के साथ है, रोजगार से साथ साथ हमारी मोर्चा शिक्षा पर भी विशेष जोड़ देती है कई जगह पर निः शुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था दे रहा हु जहा पर गरीब बच्चो को पढ़ाई का लाभ ले रहे है 5 सितंबर को कई जगहों पर शिक्षा दिवस के शुभ अवसर पर निः शुल्क कॉपी, पेन, वितरण किया जायेगा, जब बच्चे पड़ेंगे तभी हमारे देश बढ़ेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित, लक्ष्मी देवी रेखा कुमारी, मंगला महतो, नीलम कुमारी, पुष्पा देवी, सुमन देवी रूबी कुमारी, अनिता देवी, सुमन देवी, बॉबी देवी, सावित्री देवी, राधा देवी, पूनम देवी, तिलक कुमारी, बबिता देवी, सुनीता कुमारी , पिंकी पांडे, खुशबू कुमारी, गीता देवी, ज्योति कुमारी, अनिता कुमारी महतो, पार्वती देवी, पिंकी देवी, चेतन कुमारी, नीतू कुमारी, सयादा खातून नेहा कुमारी महतो, संजना कुमारी, टिंकू कुमारी, आनिमा कुमारी, करुणा कुमारी, सिमरन कुमारी, दासी कुमारी, अंजलि कुमारी, मनीषा कुमारी, इत्यादि।