सरायकेला \ राजनगर प्रखंड अन्तगर्त नेटो गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्राँगण में “द्विदिवसीय अप्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का समापन गुरुवार को हुआ।इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में किया गया।इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन की स्थिति के कारण लगभग 14 करोड़ अप्रवासी श्रमिक विभिन्न राज्यों/शहरों से वापस अपने घर लौट आए हैं।इस विश्वव्यापी महामारी के कारण अभी भी बहुत सारे कल-कारखाने,उद्योग, व्यापारिक
प्रतिष्ठान आदि रोजगार देने वाले संस्थान पूर्वावस्था में लौट कर नहीं आए हैं।इससे रोजगार के अनेक स्रोत अभी भी बन्द पड़े हैं।श्रमिकों के समक्ष रोजगार प्राप्त करना एक बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के अन्तगर्त अपने कौशल को विकसित कर जिलों में लगने वाले रोजगार मेला में रोजगार प्राप्त करने के लिए जिला नियोजनालय में अपना नाम पंजीकृत करवाने का सुझाव दिया। इस प्रक्रिया के माध्यम श्रमिकों को औद्योगिक संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने की दिशा में सफलता प्राप्त हो सकती है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रध्यानापक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि रोजगार का अभाव के कारण अप्रवासी श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति चिंताजनक है। जागरूकता का अभाव के कारण लोग सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि बोर्ड का यह कार्यक्रम श्रमिकों को नई राह तथा ज़िन्दगी देने में सफल साबित हो सकता है।इस अवसर पर राजनगर प्रखण्ड स्थित आत्मा के तकनीकी प्रबन्धक अमिताभ माझी भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रतिभागियों को कृषि क्षेत्र में अपनाए जाने वाले नवीनतम वैज्ञानिक पद्धति की जानकारी दी जिससे किसान खेती के माध्यम स्वरोजगार अपनाकर अपना आय का सृजन कर सकते हैं।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग,झारखण्ड सरकार के जिला तकनीकी पदाधिकारी शैलेश कुमार भी आमंत्रित किए गए थे। अपने सम्बोधन में उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा दिए जाने वाले ऋण योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रतिभागियों को गाय पालने का सुझाव दिया जिससे वे अपने परिवार में आय में वृद्धि कर जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। उन्होंने बोर्ड के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे श्रमिकों में जागरूकता का संचार होगा तथा वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित होंगे। इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम लोगों के प्रगति तथा मार्गदर्शन में अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकता है।कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक पुरमाल सोरेन ने किया । उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना,आयुष्मान भारत योजना, कौशल विकास योजना,असंगठित श्रमिक डाटा बेस में यूनिवर्सल एकाउंट नंबर हेतु निबन्धन प्रक्रिया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दिया।
इस कार्यक्रम में नेटो तथा दुबराजपुर के कुल 40 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखण्ड के श्रमिक मित्र धीरज कुमार महतो, किसान मित्र अन्नू गौड़,बैंक मित्र सीता मुर्मू,विद्यालय के शिक्षक मनोरंजन महतो,सुरेश हांसदा एवं शिक्षिका संध्या महतो का सराहनीय योगदान रहा।