एसडीओ ने किया केएस कॉलेज का भ्रमण ,नए मतदाताओं को किया जागरूक

सरायकेला / अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला एवं अंचल अधिकारी सरायकेला द्वारा काशी साहू कॉलेज, सरायकेला का भ्रमण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया महाविद्यालय के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में पढ़ने वाले वैसे सभी छात्र-छात्राए जिन्होंने 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है अथवा 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले हैं उन सबका मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु जागरूक किया जाना था। उन्होंने बताया महाविद्यालय भ्रमण के दौरान 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सभी विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन से संबंधित जानकारी साझा करते हुए मूवी टिकट से वंचित विद्यार्थियों को कोविड-19 लेने हेतु प्रेरित किया गया।महाविद्यालय भ्रमण के दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री ए. के. राॅय तथा महाविद्यालय के पदाधिकारी श्री कृष्णा राणा एवं अन्य शिक्षक/कर्मी मौजूद थे । सभी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के क्रम में जानकारी प्राप्त हुई तथा साथ ही विद्यार्थियों से जानकारी प्राप्त की गई कि जिन्होंने 18 वर्ष का उम्र प्राप्त कर लिया है अथवा 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष का उम्र प्राप्त करने वाले हैं इन दोनों मामलों में अपने बीएलओ से संपर्क स्थापित कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लें । मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता साक्षरता क्लब के गठन का निर्देश भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिया गया । चूंकि महाविद्यालय में विभिन्न प्रखंडों के छात्र- छात्रा शिक्षा ग्रहण करने आते हैं उक्त उद्देश्य से महाविद्यालय के शिक्षक एवं पदाधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वह वैसे छात्र छात्राओं का सर्वे कर सूची तैयार करें जिन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं कराया है वैसे छात्र-छात्राओं को फॉर्म 6 महाविद्यालय में ही उपलब्ध करा दिया जाएगा ताकि वह उसे भरकर अपने संबंधित बीएलओ के समक्ष उपस्थित कर सके और बीएलओ उन सूचनाओं को GARUDA App के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करवा सकें। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को और उपस्थित शिक्षक एवं पदाधिकारियों को बताया कि यदि किसी छात्र-छात्रा का मतदाता सूची में नाम दर्ज है और कोई त्रुटि ज्ञात होता है तो उस ड्यूटी का निराकरण प्रपत्र 8 भरकर कराया जा सकता है । अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा छात्र- छात्राओं को जागरूक करते हुए विस्तार से मतदान और मतदाता सूची का महत्व बताया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृत्युंजय कुमार एवं अंचलाधिकारी सरायकेला सुरेश कुमार सिन्हा ने भी मतदान और मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न विषयों के संबंध में छात्र-छात्राओं से चर्चा की । महाविद्यालय में शिक्षक एवं पदाधिकारियों से विचार-विमर्श एवं छात्र छात्राओं से पूछे जाने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि काफी संख्या में विद्यार्थियों ने कोरोनावायरस का वैक्सीन नहीं लिया है । उक्त क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया की आगामी कक्षाओं एवं परीक्षाओं के मद्देनजर 18 वर्ष से ऊपर के सभी विद्यार्थियों को कोरोनावायरस वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु कारगर उपाय किया जा सके। साथ ही मौके पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला के बीपीएम श्री रवि मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि महाविद्यालय से समन्वय स्थापित कर कोरोना वैक्सीननेशन एवं कोविड सैंपल टेस्ट कैंप आयोजित किया जाए ताकि टीका से वंचित विद्यार्थी सुलभ तरीके से महाविद्यालय में ही वैक्सीन प्राप्त कर सके। अनुमंडल पदाधिकारी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी संबोधित किया बच्चों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की । उन्होंने कोरोनावायरस से बचाव हेतु को भी टिकट की महत्वता को समझाते हुए पहले खुद टीका लेने एवं परिवार या आसपास में टीका से वंचित लोगों को भी टिका लेने हेतु प्रेरित करने की अपील की।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *